Icon
डाँ अंकित कपूर आने वाले रविवार दिनांक 07-04-2024 को केवल 12 से 3 बजे तक उपलब्ध रहेगें ।

हेयर ट्रांसप्लांट

गंजेपन का एक मात्र विकल्प बालों का प्रत्यारोपण ही क्यों?

कैसा लगता है ? सोचिए कि आप कंघी लेकर घूम रहे है , टोपी से गंजापन नहीं छुपाना , अच्छा दिखना , बेहतर आत्मविश्वास।

असंभव प्रतीत हो रहा है , पर हम पर विश्वास कीजिए, हम आपको बदल सकते हैं।

कुछ सवाल जो आपके मन में हैं , उनके सटीक उत्तर -:

प्र. बाल झड़ने के क्या कारण है ?

. प्रमुख कारण है :

  • आनुवंशिक
  • लंबी बीमारी कुपोषण
  • मानसिक तनाव
  • दवाइयाँ
  • तेज़ ज्वर
  • कैंसर का उपचार बालों का सही रखरखाव ना करना
  • पुरुषों में हार्मोन के कारण बालों की जड़े निरंतर रूप से छोटी होती जाती हैं जिसके कारण बाल पहले पतले और फिर ग़ायब होने लगते है ।
  • (Androgenetic Alopecia ) महिलाओं में भी यह कारण पाया जा सकता है ।

प्र. गंजेपन के उपचार के क्या विकल्प हैं?

उ. १  मेडिकल उपचार* ( दवाइयों द्वारा ) Minoxidil Solution- लगाने के लीए और T . Dutasteride/ T Finasteride.
2. Laser Hair Comb* , Mesotherapy* & IHRT( Dermarolier)
*यदि यह उपचार जल्दी शुरू किया जाए तो गंजेपन को बढ़ने से रोका जा सकता है ध्यान रखने योग्य है कि हर व्यक्ति में इसका असर भिन्न होता है और उपचार बंद करने पर पुनः बाल झड़ सकते है

3. सर्जिकल उपचार - ( शल्य चिकित्सा द्वारा )
1. Scalp reduction and flaps ( यह तकनीक अब प्रचलित नहीं है)
2. Punch grafting ( यह तकनीक अब प्रचलित नहीं है)
3. Follicular unit Transplant (FUT) & Follicular Unit Extraction (FUE)
सबसे उत्तम व सबसे अच्छे नतीजे इन दोनों तकनीक से ही प्राप्त होते हैं ।

प्र. Follicular unit Transplant क्या है?

उ . 1 . सिर के पिछले व बगल के भाग से बालों सहित त्वचा की एक छोटी पट्टी निकली जाती है । इस भाग के बाल आजीवन उगते है ।
2. त्वचा निकालने के बाद इस भाग को सिल   दिया जाता है जिससे कि एक बहुत पतला निशान रहता है जो कि ऊपर के बालों से ढक जाता है ।
3. निकाली गई पट्टी के छोटे - छोटे टुकड़े पारंगत विधि द्वारा किए जाते है । इस प्रकार बालों की जड़े अलग - अलग करी जाती है ।
4. सिर की जिस भाग पर बाल लगाए जाने है। वहाँ ख़ास पद्धति से छोटे छोटे - छेद किये जाते हैं ।
5. अलग की गई जड़ो को उन छेदों में समुचित रूप से डाला जाता है । यह बाल भविष्य में प्राकृतिक बालों की तरह बढ़ते रहते है । देखने में यह बिल्कुल सामान्य बालों की तरह ही लगते है ।
6 . प्रत्योरोपित बाल सामान्यतः 9 महीने से 1 साल में निकल आते है ।
7. बाल प्रत्यारोपण कराने वाले व्यक्ति के पिछले हिस्से से जहाँ से बाल लिये जाते है वहाँ पर कोई बालों की कमी या गंजेपन जैसी स्थिति नहीं दिखती है ।
8. प्रत्यारोपण बालों पर कोई भी सामान्य तेल और शैम्पू का प्रयोग होना ।

प्र . FUT और Follicular Unit Extraction (FUE) में क्या अंतर है ?

उ . 1 . FUT में सिर के पिछले व बगल के भाग से बालों सहित त्वचा की एक छोटी पट्टी    निकाली जाती है जबकि (FUE) में स्पेशल विधि द्वारा सिर्फ़ बालकी जड़ को निकाल लिया जाता है।
2. इस विधि से जहाँ से बाल की जड़ निकालते है वहाँकोई निशान नहीं आता है ।

प्र . क्या मैं बाल प्रत्यारोपण करवा सकता हूँ?

उ . आप बाल प्रत्यारोपण करवा सकते है ।
1. यदि आपके सिर के पिछले (occipital area) व बग़ल के ( Temoporal area) बालों में घनापन (Density) अच्छी है।
2. यदि आपके बाल हार्मोन्स के कारण गिरे है ।
यदि सिर के किसी छोटे भाग से आपके बाल चोट , जलने इत्यादि के कारण ग़ायब हुए है।
4. यदि आप मेडिकल उपचार ले चुके है ।

 

प्र . सर्जरी के पहले और क्या - क्या करवाना होगा?

उ . 1. डॉक्टर से परामर्श लेकर बालों के घनेपन की जानकारी लेना और पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझना।
2. कुछ रक्त के जाँचे ( Blood Test) करवानी होगी ।
3. Local Anaesthesia का Test Dose लगवाना होगा ।
4. कुछ ख़ास दवाइयाँ (Aspirin,Vitamin E ) 2 दिन पहले और 3 दिन बाद तक बंद करनी होगी ।
5. T. Alprax(0.25 mg) सर्जरी से एक रात पहले और सर्जरी से आधा घंटा पहले अवश्य लें ।
6.  बालों को छोटा करवाना , बाल धोकर आना होगा ।
7. सुबह हल्का नाश्ता करना होगा ।
8. बटन वाली शर्ट पहननी होगी और टी - शर्ट नहीं पहन सकते है।
9. सर्जरी के वक्त घर के किसी एक सदस्य को या मित्र को साथ लेकर आये ।
10. प्रत्यारोपण कराने वाला व्यक्ति ख़ुद दो पहिया / चार पहिया वाहन चलाकर ना आये ।

प्र . क्या मुझे अस्पताल में रुकना होगा ?

उ . जी नहीं यह 5 -6  की सर्जरी होती है उसके बाद आप घर जा सकते है । घर जाकर आपको 3 से 5 दिन तक आराम करना है ।

प्र . क्या मुझे बेहोश किया जाएगा ?

उ . नहीं । यह सर्जरी आपके सिर की त्वचा को सुन्न करके की जाएगी आप पूरी तरह होश में रहेंगे।

प्र . बाल प्रत्यारोपण की सबसे आधुनिक विधि कौन सी है ?

उ. FUE बाल प्रत्यारोपण की सबसे आधुनिक विधि है

1. FUE बाल प्रत्यारोपण की आधुनिक विधि है
2. FUE विधि द्वारा निकाली जा रही बालों की जड़े
3. FUT/ FUE विधि द्वारा प्राप्त जड़ो का सिर के अगले हिस्से में लगाया जाना
4.  15 दिन बाद सिर के पिछले  हिस्से की वह जगह जहाँ से FUT - Strip विधि द्वारा बालों की जड़ें निकाली गयी है ।
6 . सिर के पिछले हिस्से कि वह जगह जहाँ से बाल लिये जाते है, वहाँ पर कोई बालों की  कमीं या गंजेपन जैसी स्थिति नहीं दिखती है
7.  7 दिन बाद सिर के पिछले हिस्से की वह जगह जहाँ से FUE विधि  द्वारा बालों की जड़े निकाली गयी है ।